दुदौड़ में दुल्हे ने 51 हजार का टीका लौटाया, राजपूत समाज में युवा ला रहें परिवर्तन

एक आईना भारत
दुदौड़, आकर
 समाज में अक्सर दहेज की मांग को लेकर कई घटनाएं सामने आती रहती है , लेकिन अब समय के साथ धीरे - धीरे युवाओं की सोच भी बदल रही है। ऐसा ही एक उदाहरण निकटवर्ती ग्राम दुदौड़ में देखने को मिला। मारवाड़ जंक्शन के समीप दुदौड़ गांव में भगवान सिंह चांदावत की पुत्री गुड़ीया कंवर की शादी पाली जिले के आकर गांव निवासी अर्जुन सिंह चौहान के पुत्र भरत सिंह के साथ हुई । 
टीका दस्तुरी के समय दुल्हे भरत सिंह चौहान ने ससुर भगवान सिंह चांदावत की ओर से टीका दस्तुर में दिए गए 51 हजार रुपए लौटाकर महज 501 रुपए व नारियल ही लिया। इस दौरान शंभु सिंह चांदावत, विजय सिंह, गणपत सिंह, कुन्दन सिंह, नवीनपाल सिंह कुम्पावत, पूर्व सरपंच चैन सिंह भाटी, प्रहलाद सिंह भाटी आदि समाज के लोगो ने इसकी सराहना की।
और नया पुराने