आहोर तहसिल के तीन पटवारी बने आराई


एक आईना भारत ।उम्मेदपुर

आहोर तहसिल के तीन  पटवारी  भू अभिलेख पद पर हुए पदोन्नत।पटवार संघ जिलाअध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बालोत का  भू अभिलेख पद पर हुए  पदोन्नत।हाल पटवार संघ जिलाअध्यक्ष नरेन्द्रसिंह बालोत आहोर पटवारी के पद पर कार्यरत है ।जिसका बुधवार को पटवारी से आराई पद पर पदोन्नत  हुए।बालोत ने बताया की आहोर तहसिल में तीन कार्यरत पटवारी पदोन्नत होकर आराई बने साथ ही अजीतसिह  देवड़ा व दशरथसिह का भी आराई पद पर पदोन्नत हुए।
और नया पुराने