कोरोना जांच के लिए 90 सैम्पल लिए
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास से कोरोना जांच के लिए 90 सैंपल लिए गए!वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथूर ने बताया कि सिवाना एवं खाखरलाई, में पॉजिटिव आए व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले लोगों मित्रों सहित राज्य के बाहर से आए प्रवासियों सहित हॉटस्पॉट क्षेत्र से आए व्यक्तियों के सैंपल लिए गए! इस शिविर में वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी डॉ शिवदत्त बोड़ा, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशन लाल माथुर, लैब टेक्नीशियन चैनाराम भाटी,खगारदान राव रणजीत जोशी अमित श्रीमाली एवं खिमाराम काउंसलर उपस्थित थें!
Tags
Barmer