आमलारी विद्यालय में दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा

एक आईना भारत सिरोही


हितेश कुमार रावल


कालंद्री | समीप आमलारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय  में कक्षा दसवीं  एवं बाहरवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने के कारण विद्यालय परिवार द्वारा प्रतिभावान छात्रों का माल्यार्पण एवं मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाचार्य भंवरदान चारण ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं विषय अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में झाबरमल, निर्मल सुवासिया, मुकेश मीना, श्रीराम, सीताराम, राजेश कुमार, श्रीराम, सियाराम, प्रकाश पूरी, भलाराम, गोविंदराम, हितेश गर्ग एवं सतीश कुमार उपस्थित रहे।

और नया पुराने