शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ धन व खजाना है- रामसिंह राठौड़ सरपंच



एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

वलदरा :- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम घोषित किया गया ! इस दौरान सरपंच रामसिंह राठौड़  ग्राम पंचायत वलदरा ने बताया कि  आज कल प्रत्येक  व्यक्ति  इस भागदौड की जिन्दगी में अपने परिवार को हर मूलभूत सुविधाओं को देने के लिए विशेष रूप से मेंहनत करता है , वो सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए प्रयासरत करने की कोशिश करते हैं ! मगर आज का सुख समृद्धि शांति व सर्वाधिक महत्वपूर्ण है अपने बच्चों को शिक्षा देना है ,शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ धन व खजाना है जो इसे अपने बच्चों को हासिल कराने के लिए  तन मन धन से मेहनत कर वो सब बच्चों के भविष्य की उम्मीद को पुरी करने के लिए विशेष रूप लगे हुए हैं !  अध्यापक एक वो दिपक है जो स्वयं जल कर दुसरो को रौशनी देता है ! इस बोर्ड परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए ! जो असफल हुए हैं वो निराश ना हो , कहीं गलत फैसले नहीं ले क्योंकि मार्कशीट तो महज कागज का टुकड़ा है , आप अपने परिवार की शान हो ! जिंदगी में दो पहलू होते हैं सफल एवं असफल ! असफलता एक चुन्नोती है स्वीकार करो , बस जिंदगी में मेहनत करते रहना चाहिए , कड़ी मेहनत से आप जरुर कामयाब होंगे ! माता पिता को भी अपने बच्चो के कम अंक प्राप्त करने पर दवाब नहीं डालना चाहिए ! माता पिता एवं गुरु जन बच्चो मो मोटीवेशन करना चाहिए ताकि अगली बार अच्छा परिणाम अा सके !
और नया पुराने