*सीबीएसई रिज़ल्ट में अंकिता राजपुरोहित को मिले 92 फीसदी अंक ,पाली जिले की मेरिट लिस्ट में 8वें नंबर पर*
_________________________
बाडवा ग्रुप के चेयरमैन हिटलर सिंह ने मिठाई खिलाकर किया अभिनंदन, पिता बोले गर्व है
----------------------------------------
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
पाली:सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम सोमवार को जारी हो गया। सोमवार को रिजल्ट जारी होने की सूचना मिलते ही टीवी, इंटरनेट, सोशल मीडिया पर रिजल्ट की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। नंबरो की खुशी में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप में महौल खुशनुमा हो गया। अच्छे नंबरो से पास होने वाले बच्चों के अंदर उल्लास देखने को मिला।ऐसा ही एक नाम था जवाहर नवोदय विद्यालय जोजावर की छात्रा अंकिता राजपुरोहित हेमावास जिसने 92.4 फीसदी अंक अर्जित कर पाली जिले की मेरिट लिस्ट में टोप टेन में जगह बनाई। जैसे ये खबर मिली परिवार के साथ पुरे गांव में खुशी का माहौल हैं लगातार अंकिता राजपुरोहित को मैसेज के जरिये बधाई का तांता लग गया। आज बारवा ग्रुप के चेयरमैन हिटलर सिंह बारवा ने अंकिता राजपुरोहित को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। साथ में विध्या स्वीट ग्रुप के चेयरमैन इंदर सिंह खरोकडा,मुकेशसिंह नेतरा, विनोद सिंह नेतरा, जयेश सिंह नेतरा, पिता लक्ष्मण सिंह हेमावास, बड़े पिता मोहन सिंह हेमावास ने मिठाई खिलाकर अंकिता राजपुरोहित का अभिनंदन किया।अंकिता राजपुरोहित के पिता लक्ष्मण सिंह बोले की मुझे गर्व है अपनी बेटी पर इसने परिवार के साथ साथ समाज और गांव का नाम भी रोशन किया।
Tags
pali