रंगोली बनाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

रंगोली बनाकर दिया कोरोना से बचाव का संदेश

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम


जालोर के निकटवर्ती माण्डवला कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सरकारी अधिकारी-कर्मचारीयो द्वारा रंगोली बनाकर आम जनता को कोरोना बचाव का संदेश दिया गया। वरिष्ठ अध्यापक विनोद गौड़ ने बताया की यह कार्यक्रम समाजसेवी भगवानाराम मेघवाल की पहल पर मंगलवार को स्थानीय सरपंच सोहनलाल गर्ग , पीईईओ गिरीश माथुर ओर चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. करणसिंह की उपस्थिति में  आयोजित किया गया। गौड ने बताया की इस दौरान डा.करणसिह ने समस्त नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही ऐसे अवसर पर जिम्मेदार होकर सचेत रहकर शासन-प्रशासन को सहयोग देने की भी गुजारिश की है। इसके अलावा घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने,सैनिटाइजर का उपयोग करने एवं भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी है। ग्रामीणों को पीईईओ गिरीश माथुर ने बताया की जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं संक्रमित क्षेत्र का दायरा भी बढ़ते जा रहा है। इसमें आम नागरिकों की कई चूक व लापरवाही सामने आ रही है , जो बाद में प्रशासन के लिए काफी चुनौती बन रहा है। सरपंच गर्ग ने सतर्क रह कर सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की बात कही। इस दौरान उपसरपंच जालमसिह, वार्डपंच भैराराम मेघवाल, रमेशकुमार मेघवाल, कमलादेवी प्रजापत,रेणुका वैष्णव, व्याख्याता उमेश शर्मा, विनोद गौड़ , मदनलाल गर्ग,शिव भास्कर,गलबाराम परिहार,मांगीराम गोयल, वचनाराम, संगीता देव, संतोष परमार, पीटीआई महेश शर्मा      मेल नर्स नरेंद्र सिंह देवडा, रोजगार सहायक गोविन्द सिंह, आशा पवनी देवी,पुष्पादेवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता लौहार , ललिता देवी, कौशल्यादेवि,लिला बानु,संतोष सहित ग्रामीण मौजूद थे।
और नया पुराने