**covid 19 जागरुकता बैठक ली गयी*
एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमा राम
*जालोर निकटवर्ती के लुणावास ग्राम मे मंगलवार को covid 19, के तहत जागरूकता मीटिंग का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत योधाओ ने व दुकानदारो ने लिया संकल्प ,* अभियान कि बैठक peeo सिताराम रैगर के नेतृत्व मे विधालय परिसर मे मीटिंग ली गयी, जिले मै बढते civid19 के संक्रमण के मामले को नजर रखते हुए , बागोडा़ उपखंड अधिकारी मुदुला शेखावत के आदेशानुसार , peeo रेगर ने सतर्कता रखनी हम सब कि जिम्मेदारी है, जिसमे योद्धाओ व दुकानदारो को जिम्मेदारी देते हुए सतर्कता के आदेश दिये , मास्क लगाना अनिवार्य, समय समय पर साबुन से हाथ धोने कि बात बताई,यही जागरुकता गाँव सबको बताने का निर्णय लिया , इसी बीस बालुदान चारण, इन्द्रजीत कुमार,Anm हवाबैन, पूर्व सरपंच अजाराम चौधरी,, हरिसिह चारण, , बिजलाराम देवासी, पहाडसिह राजपूत,, परेश माहेश्वरी ,शान्ति लाल परमार,नरपतसिह राठोड़, सहित पंचायत के कई महानुभाव उपस्थित रहे ,साथ ही मै दुकानदारो ने रविवार को आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी दुकाने बन्ध रखने का निर्णय लिया गया,
Tags
jalore