नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को मारने की धमकी

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को मारने की 
 धमकी देने वाले का कामधेनु सैनिकों ने जलाया पुतला

सांसद पर अभद्र भाषा का प्रयोग व जान से मारने की धमकी 
देने वाले पर हो जल्द से जल्द कार्रवाई - राष्ट्रीय अध्यक्ष

सांसद को लगातार मिल रही धमकियां व जानलेवा हमलों 
को देखते हुए मिले जेड प्लस सुरक्षा-जिलाध्यक्ष

एक आइना भारत / प्रकाश इन्दलिया 

नागौर।  कामधेनु सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन के निर्देशानुसार नागौर जिलाध्यक्ष अशोक गोदारा ने बताया कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को एक युवक ने दो दिन पूर्व जान से मारने की धमकी दी है मूल रूप से नागौर जिले के थांवला क्षेत्र के निवासी नृसिंह बासनी हाल निवासी कोटा में रहने वाला लाला गुर्जर उर्फ राजू गुर्जर पुत्र शंकरलाल गुर्जर नाम के युवक ने एक विडियो जारी कर सांसद बेनीवाल को अभद्र गालियां तथा सर कलम करने की बात कर रहा है, इतना ही नहीं राजस्थान पुलिस के बारे में भी अभद्र भाशा का प्रयोग कर रहा है, जिसके कारण नागौर के कामधेनु सैनिकों में भारी आक्रोश है। 
राष्ट्रीय अध्यक्ष सेन ने बताया कि सांसद पर पूर्व में भी जानलेवा हमले हो चुके हैं साथ ही कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिली है इसको देखते हुए राजस्थान सरकार से मांग है कि नागौर सांसद व रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जाए तथा ऐसे असामाजिक तत्वों पर जल्द से जल्द कार्रवाही की जाए।
आज कामधेनु सेना के नागौर जिलाध्यक्ष अशोक गोदारा की अगुवाई में दर्जनों कामधेनु सैनिक राजेन्द्र कुड़ी, दिनेश गौड़, मुकेश गोदारा, राजेश गोदारा, सोहन राड़, हरीश सारण, मुकेश डीडेल, सहीराम रेवाड़, पुरखाराम, मनोज सैन, महेन्द्र चंवेल, रेखाराम इत्यादि ने 101 मील चैराया पर लाला गुर्जर का पुतला जलाकर भारी आक्रोश प्रकट किया।

और नया पुराने