हडमतिया हनुमानजी मंदिर के महंत ने कोरोना महामारी को लेकर भक्तों को सतर्क और सुरक्षित रहने का दिया संदेश
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | कस्बे के गीरनारी आश्रम हडमतिया हनुमानजी मंदिर के ब्रह्मलीन महंत दिपकगीरी महाराज के परम शिष्य व आश्रम के महंत प्रकाशगीरी महाराज ने भक्तों को गुरू पूर्णिमा पर्व घर में ही मनाने की अपील करते हुए बताया की सभी गुरू भक्त अपने अपने घर में ही गुरु पूजन कर अंतरआत्मा से ध्यान करे । साथ ही वर्तमान कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर जागरूक रहकर सतर्क और सुरक्षित रहने का संदेश दिया ।साथ ही बताया कि वर्तमान विषम परिस्थिति को देखते हुए गुरूभक्त सजग और जागरूक रहें । साथ ही परिस्थिति सामान्य होने पर ही मंदिर आकर दर्शन लाभ ले।
Tags
kalandri