जालोर पटवार संघ जिलाअध्यक्ष पटवारी से पदोन्नत होकर आरआई बने

जालोर पटवार संघ जिलाअध्यक्ष पटवारी से पदोन्नत होकर आरआई बने
एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती डोडियाली ग्रामपंचायत के पचानवा निवासी  नरेन्द्र सिंह बालोत पटवार संघ जालोर जिलाअध्यक्ष पद पर है  वो पटवारी से भू अभिलेख पद पर पदोन्नत हुए ।नरेन्द्रसिंह बालोत अभी जालोर पटवार संघ जिलाअध्यक्ष पद पर है और आहोर,दयालपुरा,अगवरी पटवारी के पद पर कार्यरत है ।जिसका बुधवार को पटवारी से आरआई पद पर पदोन्नत  होने पर गांव में ग्रामीणो ने मिठाई बाटकर मुह मिठा करवाकर खुशी मनाई।लोगों ने सोशल मीडिया पर पर बधाई दी।बालोत पटवार संघ के तहसील अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook