अपहरण के बाद गुप्तांगों पर पेट्रोल डालने और प्रताड़ित करने का मामला
मुख्य आरोपी खीम सिंह सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार अन्य मुजरिमों की तलाश जारी
जालोर । जालौर जिले की तहसील आहोर थाना क्षेत्र में हुई दिल दहलाने वाली घटना पर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक पुलिस थाना अधिकारी आहोर घेवर सिंह पुलिस थाना आहोर के द्वारा गठित टीम में रामलाल, पालाराम, जयंतीलाल द्वारा अपहरण के प्रकरण में वांछित आरोपी खीम सिंह पुत्र वेरीसाल सिंह जाति राजपूत उम्र 50 वर्ष निवासी पदमगढ़ एवं जोगाराम पुत्र धनाराम जाति बावरी उम्र 35 साल निवासी आहोर को गिरफ्तार किया । जांच करते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त किया गया तथा अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस।
क्या था मामला
मामला जालौर जिले के आहोर थाना क्षेत्र का है जंहा एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाते हुए कुछ लोग गाड़ी में बिठा कर ले गए और मारपीट की ओर प्राइवेट पार्ट व मुह में पेट्रोल डाल दो घंटे तक प्रताड़ित किया गया। राजू सिंह पुत्र मगसिंह जाती रावणा राजपूत ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि खीम सिंह एवं उसके साथियों ने ठेके से चोरी करने के आरोप में उसके साथ मारपीट की तथा कार में बिठाकर खारा गांव ले गए । जंहा उसके साथ मारपीट की गई एवं उसके प्राइवेट पार्ट में एवं मुंह में पेट्रोल डाल 2 घंटे तक उसे प्रताडित किया गया । रिपोर्ट कर्ता द्वारा एफआईआर देने पर पुलिस द्वारा रिपोर्टकर्ता का मेडिकल करवाया गया तथा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
Tags
jalore