कालन्द्री में प्रतिष्ठान मालिकों कोरोना महामारी को मध्यनजर में रखते हुए दो माह का किराया किया माफ

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal


कालन्द्री | वैश्विक कोरोना महामारी में लाॅक डाउन व तत्पश्चात कालन्द्री कस्बे में कोरोना पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ने के कारण मुख्य बाजार में करीब एक माह दुकान प्रतिष्ठान बंद रहें । इसको ध्यान में रखते हुए दुकान कॉम्प्लेक्स मालिक कस्तुर सुथार, नरेन्द्र पुरोहित दिलीप नागर ललित लुहार लक्ष्मण जीनगर मोहन व वेलाराम माली ने अपनी अपनी दुकान के दो माह का किराया माफ कर दुकानदारों को राहत प्रदान की। व्यापार संघ के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित की प्रेरणा से दुकान और कॉम्प्लेक्स मालिकों ने करीब 26 दुकानों के दो लाख सात हजार रूपये दुकानदारों से किराया माफ किया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook