शिक्षकों ने आमलारी विद्यालय में किया पौधारोपण

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

सिरोही | समीप कालंद्री निकटवर्ती आमलारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को पौधा रोपण किया गया । शिक्षक भलाराम चौधरी ने बताया कि विद्यालय में विविध कीस्मो के रंग-बिरंगे पौधे लगाए गए । प्रधानाचार्य भंवर दान चारण ने कहा कि सभी शिक्षकों ने 10- 10 पौधे गोद लिए हैं इस अवसर पर शिक्षक झाबरमल ,निर्मल  कुमार , मुकेश कुमार ,श्रीराम यादव ,सीताराम मीणा, श्री राम वर्मा, गोविंद राम ,भला राम, सियाराम ,प्रकाश पुरी एवं हितेश गर्ग मौजूद थे । इस दौरान प्रवेश उत्सव एवं कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया ।
और नया पुराने