ग्रामीण आर्थिक सामुदायिक पुन: निर्माण विकास संस्था की बैठक हुई
एक आईना भारत/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/ अशोक प्रजापत- (निस.)चाकसू उपखंड क्षेत्र चंदलाई के आदर्श विद्या मंदिर में ग्रामीण आर्थिक सामुदायिक पुन: निर्माण व विकास संस्था के तत्वाधान में कट्स इंटरनेशनल सभा के सहयोग से बैठक सम्पन्न की गई। बैठक में कट्स संस्था प्रोगाम केडीनेटर मनिषा शर्मा ने कोरोना बैठक उद्देश्य के बारे में बताया एवं कोरोना वायरस कहां से आया व कैसे आया यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के डॉ. अशोक शर्मा व हेमंत शर्मा ने कोरोना बचाव की जानकारी दी। चंदलाई क्षेत्र में सैंम्पिलों की स्थिति की जानकारी अध्यक्ष रामसिंह राजपूत ने स्वस्थ रहने की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संस्था समन्यव सत्यनारायण शर्मा ने किया। आदर्श विद्या मंदिर के आचार्य घनश्याम शर्मा ने कोरोना बचाव हेतु लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सभी लोगं मुंह पर मास्क लगाकर रहें, सोसल डिस्टेंस का प्रयोग करें, धार्मिक स्थलों पर थूकें नहीं, सरकार की गाइडलाइंस का पालन करें। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश सैनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
Tags
chaksu