माँ के गर्भ में शिशु की मौत डीसा में बोला ऑपरेशन जबकी कालन्द्री में हुआ सामान्य प्रसव
byEk Aaina Bharat-
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | जालोर जिले की सायला क्षेत्र की एक महिला के प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे डीसा गुजरात लेकर गये जहा चिकित्सकों ने गर्भ में शिशु की मौत होना व शिशु का वजन ज्यादा होने का हवाला देते हुए ऑपरेशन का बोला तो परिजन आनन फानन में कालन्द्री सीएचसी में लेकर आये और सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ सुमेरसिह भाटी ने सामान्य प्रसव करवााने के बाद बताया कि करीब तीन चार दिन पहले ही मााँ के गर्भ में बच्चे की मौत हो चुकी थी ।