मारवाड़ जंक्शन, (जयवर्धन सिंह)
उपखण्ड के जोड़ गुडा़ सुरसिंह में चल रहें मनरेगा कार्यस्थल पर पाली जिला कांग्रेस सचिव पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने मास्क व बिस्किट का वितरण किया। साथ ही गांवो में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है इससे बचाव के बारे में जानकारी दी। मौके पर गुडा़ सुरसिंह से सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह, गोरधन सिंह, विशाल सिंह वाणिया माली, उम्मेद सिंह, सुरेन्द्र सिंह, रिकबचन्द पितलिया सिरयारी सहित ग्रामींण उपस्थित थे।
Tags
marwarjunction