नवजात की मूत्रनली पूरी तरह शरीर से बाहर साथ ही कमर में करीब आधा किलो वजन की गांठ
जालोर की एक प्रसुता ने साढ़े पांच किलो वजन के बच्चे को दिया जन्म, बिना चिराटांका के डाॅ भाटी ने करवाया सामान्य प्रसव
24 घण्टे में कालन्द्री सीएचसी में 15 सामान्य प्रसव हुए
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कालन्द्री | सोमवार को कालन्द्री सीएचसी में एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया । सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने बताया कि एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया । नवजात की मूत्रनली पूरी तरह से शरीर से बाहर वहीं नवजात का लिंग करीब 10इंच लम्बा व नवजात की कमर में करीब आधा किलो वजन की गांठ मौजूद हैं।साथ ही पिछले 24घण्टे में कालन्द्री सीएचसी में 15सामान्य प्रसव हुए हैं । साथ ही जालोर के झाक निवासी श्रीमती माफी कंवर पत्नी रामसिंह ने सोमवार को साढ़े पांच किलो वजन के बच्चे को जन्म दिया ।डाॅ भाटी ने बिना चिराटांका के सामान्य प्रसव करवाया तथा जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं ।शनिवार को भी डाॅ भाटी ने जुड़वा बच्चों को सामान्य प्रसव करवाया था ।साथ ही 434 प्रतिशत वृद्धि दर से सामान्य प्रसव करवाने में कालन्द्री सीएचसी जिले में अव्वल है। सामान्य डिलेवरी करवाने के स्पेशलिस्ट डाॅ एस एस भाटी ने एक वर्ष में सबसे ज्यादा सामान्य प्रसव करवाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है साथ ही जालोर सिरोही पाली जिले से महिला मरीज कालन्द्री आ रहें है तथा लगातार सीएचसी उम्दा प्रदर्शन कर कीर्तिमान रिकार्ड अपने नाम कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है ।तथा आम-जन डाॅ भाटी के दिन-रात सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दे रहे हैं ।
Tags
kalandri