श्रावण मास के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में पुजा अर्चना के साथ हुआ अभिषेक

एक आईना भारत सिरोही

@ Hitesh kumar rawal

कालन्द्री | श्रावण मास के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के शिवालयों में पुजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया गया । निकट के कुमा गांव में स्थित प्रसिद्ध व प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ जलाभिषेक किया गया । सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए भक्तों ने अच्छी बरसात व श्रेत्र में खुशहाली की कामना करते महाआरती के साथ पुजा अर्चना की । इस दौरान अमृत रावल, रमेश रावल, छगनलाल रावल, दशरतभाई रावल, अर्जुन रावल, गोपाल, किशन चिराग राहुल आदी मौजूद रहें ।पुजारी भंवर लाल वैष्णव ने शिवलिंग की पुजा अर्चना कर विशेष श्रृंगार किया ।

और नया पुराने