भवरानी में वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव मनाया गया



एक आईना भारत /जवानाराम देवासी

भवरानी:- ग्राम पंचायत भवरानी  चाराग्रह  में वृक्षारोपण  वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसमें पंचायत प्रसार अधिकारी एवं सरपंच द्वारा वृक्षारोपण किया गया ! भवरानी सरपंच पीराराम देवासी द्वारा वृक्षों का महत्व एवं उपयोगिता पर विचार व्यक्त किया  गया  साथ ही ग्रामीणों से आग्रह किया कि प्रत्येक परिवार अपने घर में एक एक वृक्ष लगाकर उसकी हिफाजत करना ही सबसे बड़ा पुण्य है ! इस मौके पिओ  नेमाराम जी कनिष्ठ सहायक, सरपंच पीराराम देवासी,सुशीला कुमारी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र कुमार सिंह, पंचायत सहायक डायाराम,, परबत सिंह, टीपू कुमारी, इंद्र सिंह ग्रामीण, लखन सिंह तेजाराम, सहित अन्य लोग मौजूद थे !
और नया पुराने