एक आईना भारत
मारवाड़ जंक्शन (जयवर्धन सिंह)
दुदौड़ ग्राम में गुरू पुर्णिमा पर आयोजित हुई भजन संध्या पर मारवाड़ जंक्शन के पूर्व विधायक केसाराम चौधरी ने दिनेश दास वैष्णव के भगवा रक्षा दल युवा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनने पर माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर वैष्णव ने विधायक का आभार व्यक्त किया। भजन संध्या में भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से गुरू की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर पर भजन गायक संदिप सेजू दुदौड़, एडवोकेट घनश्याम चौधरी, पत्रिका शैलेश भाई वर्मा, राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक महेंद्र जी बोयल, अशोक जी झुरियां, हेमराज जी गोयल, विनोद जी सिनला, गुड्डु मंडार राजु मारवाड़ी, भुन्डाराम जी घांची, नेमावन योगी, भरत सिसोदिया, मोहन मेलावास, एंकर अनिल मारु, अशोक पंवार, ढोलक प्लेयर नरेंद्र राणा, तबला प्लेयर सुनील, ओरगन प्लेयर जितु भाई डग्गा, पेड आकाश, यूट्यूब लाइव मरूवाणी मिडिया ओमजी अग्रवाल मांडा, आदि मौजुद थे।
Tags
Dudoud