पशु चिकित्सालय में सभी पद रिक्त, पशुपालक परेशान

पशु चिकित्सालय में सभी पद रिक्त, पशुपालक परेशान

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम


मोदरान -के निकटवर्ती माण्डवला के स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय में पिछले लम्बे समय से डॉक्टर, कम्पाउंडर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित सभी पद रिक्त होने के कारण पशुओ का इलाज नहीं हो रहा है। इन दिनों पशुओं में कई तरह की बीमारी होने व चिकित्सालय में इलाज नहीं होने के कारण पशुपालक परेशान है। सामाजिक कार्यकर्ता भगवानाराम मेघवाल ने बताया की  कस्बे के राजकीय पशु चिकित्सालय में डॉक्टर सहित सभी पद रिक्त होने के कारण क्षेत्र के पशु पालक परेशान है। यहां पर संचालित गौशाला में भी गायो के बीमार होने पर भी प्राईवेट लोगों से इलाज करवाना पड़ता है। यहां पुर्व में कार्यरत पशुधन सहायक को कोरोना ड्युटी पर लगाने के बाद हॉस्पिटल में कोई भी कर्मचारी नहीं होने के कारण पुरे दिन परिसर में आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता हैं।
और नया पुराने