प्रेस नोट
दिनांक- 01.07.2020
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
सिरोही | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- कालन्द्री का औचक निरीक्षण कर समस्त स्टाफ की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने बताया की कोरोना संक्रमण के बचाव व अब तक की स्थिति के बारे में सीएचसी क्षेत्र की जानकारी ली साथ ही गर्भवती महिला व बच्चों के टीकाकरण, मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, मौसमी बीमारियों को रोकथाम सम्बन्ध में जानकारी ले के आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने इस अवसर पर गर्भवती महिला की अनिवार्य 4 जाँच समय रहते करना आवश्यक व साथ गर्भवती महिला व बच्चों का टीकाकरण शत प्रतिशत करना साथ पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में समय पर एंट्री करवाने के सभी चिकित्साकर्मी को निर्देश दिये। उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मुख्यमंत्री नि:शुल्क जाँच व दवाई योजना का लाभ दिलाए। चिकित्सा संस्थान के सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में डॉ. एस.एस. भाटी, डॉ. भूपेन्द्रप्रताप सिंह के साथ नर्सिंग कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर व कार्मिक उपस्थित रहे ।
(डॉ.राजेश कुमार)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही (राज.)
Tags
sirohi