कोटखावदा में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया

कोटखावदा में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया- विधायक सोलंकी

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-      चाकसू उपखंड क्षेत्र के पंचायत समिति कोटखावदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत नवीन भवन का विधायक वेद प्रकाश सोलंकी द्वारा उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि साथ ही आने वाले कुछ दिनों में कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए आवश्यक सभी सुविधाएं एक्स रे मशीन, ब्लड जांच केंद्र, ईसीजी तथा सभी आवश्यक दवाएं भी यहाँ उपलब्ध होगी।
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रविंद्र नारोलिया ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रयाप्त डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को भी लगाया जाएगा। जिससे आसपास के क्षेत्रीय लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। विधायक ने कोटखावदा के लिए मोर्चरी भवन व सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी कहा गया है मौके पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, कृषि उपज मंडी चेयरमैन हरिनारायण चौधरी, बीसीएमओ डॉ. सौम्य पंडित, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर कन्हैयालाल यादव, सहायक विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़, डॉ. हनुमान मीणा, डॉ. ब्रजमोहन मीणा, सीताराम नैनीवाल, समस्त पैरामेडिकल स्टाफ व ग्रामवासी मौजूद रहे
और नया पुराने