श्री श्याम सेवा समिति लालावास मोड भुडला मे समिति का गठन किया गया
एक आईना भारत/ संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/अशोक प्रजापत- जयपुर क्षेत्र के तूंगा में रविवार को श्री श्याम सेवा समिति लालावास मोड भुडला मे श्री श्याम मंदिर परिसर मे रामचरण बोटोल्या की अध्यक्षता मे मिटींग का आयोजन किया गया। जिसमे सर्व सहमति से विनोद पंचोली को समिति का अध्यक्ष व बंजरग बोहरा को संरक्षक और लल्लू प्रसाद शर्मा को सचिव व प्रभु नारायण शर्मा को कोषाध्यक्ष सर्व सहमति के द्वारा नियुक्त किया गया। मौके पर सभी श्याम प्रेमी मौजूद रहे।
Tags
chaksu