कनिष्ठ सहायक ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
घाणा :- कस्बे के ओरणीयानाडा में शुक्रवार को कनिष्ठ सहायक केला चौधरी ने महात्मा गांधी मनरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्य कर रहे मजदूरों की उपस्थिति की जांच की साथ ही मनरेगा मजदूरों के लिए कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए दी जा रही सुविधाओं को देखा। मजदूरों की ओर से मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना का अवलोकन भी किया गया। कनिष्ठ सहायक ने कार्य स्थल पर छाया और पानी सहित व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए मनरेगा मैट को मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । आपको बता दें कि इस समय पूरे प्रदेश में मनरेगा के तहत विभिन्न कार्य चल रहे हैं और मनरेगा के जरिए प्रवासी मजदूरों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है।
Tags
Ghana