विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया

विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया


उपखंड अधिकारी ने श्रमिकों को खिलाया अल्पाहार

एक आईना भारत/अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-        (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी कोविड-19 में लॉकडाऊन लगने के बाद लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर होने के वजह से  ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा लोगों को रोजगार के लिए मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई, सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य,अन्य कई कार्य चल करें है शुक्रवार सुबह ही ग्राम पंचायत छान्देल कलां के गांव गणेशपुरा व बाढमहावतान के माॅडल तालाबो पर उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश साहरण ने औचक निरीक्षण करते हुए मिस्टरोल की जांच करवाने से पहले गणेशपुरा मेट पूनम शर्मा ने उपखंड अधिकारी व सभी अधिकारियों को सैनेटाईजर का प्रयोग करवाने के बाद उपखंड अधिकारी ने मिस्टरोल जांच करने पर गणेशपुरा में 105 श्रमिक व बाढमहावतान में 80 श्रमिक उपस्थित रहे। उपखंड अधिकारी द्वारा सभी मनरेगा के तहत कार्य करने वाले श्रमिकों को अल्पहार के लिए सभी को बिस्किट वितरण किया।और श्रमिकों को मुंह पर मास्क लगाएं, सोसल डिस्टेंस का प्रयोग करते हुए कार्य करना होगा। मौके पर विकास अधिकारी ओमप्रकाश साहरण,कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामवतार मीणा, कनिष्ठ सहायक प्रहलाद चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे।
और नया पुराने