पाचुण्डा खुर्द में महा सैंपलिंग का आयोजन

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

पाचुण्डा खुर्द में महा सैंपलिंग का आयोजन


 सोजत तहसील के समीप पाचुण्डा खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कोरोना महा सेंपलिंग की गई, जिसमें चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमावत और उदाराम चौधरी के नेतृत्व में मेडिकल टीम में दिनेश, अजय सिंह, प्रवीण कुमार, जितेंद्र जोशी, राजेंद्र व्यास, विष्णु, एएनएम अनुरानी, पारसमल, प्रेमलता के सहयोग से करीब 135 लोगों की महा सैंपलिंग ली गई,  सैंपल में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जवानाराम, सियाट के प्रिंसिपल गजेंद्र सिंह तथा अध्यापक अनुराग, दुर्गेश, ओमप्रकाश, सोहनलाल, कविता, डिंपल आदि का भी सहयोग रहा सैंपल के लिए चिकित्सा विभाग से एएनएम प्रेमलता आशा सूरज, सुमन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विनीता कंवर, तारा देवी, आदि ने सुबह से ही गांव में घूम-घूम कर लोगों को सैंपल के लिए प्रेरित कर सेंपलिंग स्थल पर पहुंचा कर सैंपलिंग करवाई स्थानीय विद्यालय के स्टाफ ने लोगों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई गांव के जनप्रतिनिधि सरपंच सुमन कंवर, समाज सेवी दलपत सिंह, आदि का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र कुमावत ने कहा कि सियाट और पाचुण्डा में लगातार दो पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण आज यहां पर महा सेंपलिंग का आयोजन किया गया और करीब 135 लोगों की शांतिपूर्वक सेंपलिंग ली गई जिसमें गांव वालों का अच्छा सहयोग रहा उदाराम चौधरी ने बताया कि इस सेंपलिंग अभियान में पाचुण्डा, सियाट, खोखरा, अलावास, बगड़ी नगर सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर सेंपलिंग करवाई, पीएसएच राजेंद्र व्यास ने बताया कि  पाचुण्डा खुर्द और सियाट मैं जैसे ही हमें पॉजिटिव मरीज की सूचना मिली हमने तुरंत क्षेत्र को सैनिटाइजर करवाकर एवं माइक्रोप्लान बनाकर सर्वे शुरू कर आज महा सेंपलिंग का आयोजन किया जो पूर्ण रूप से सफल रहा
और नया पुराने