किसान गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी
एक आईना भारत
उम्मेदपुर (विक्रमसिंह पचानवा) कस्बे मे राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ की फसलों में ऋणी व गैर ऋणी किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी दी । किसान गोष्ठी में पंचायत समिति आहोर के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने किसानों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर फसल बीमा योजना के फायदे बताते हुए बीमा के बारे में जानकारी दी तथा जो किसान फसल बीमा करवाने में इच्छुक किसान अंतिम तारीक 15जुलाई है जो किसान बीमा करवाना चाहता है वो 15जुलाई से पहले बीमा करवा सकता हैं इसप्रकार से किसानों को जानकारी दी।इस मौके पर संरपच प्रतिनिधि अजयपाल सिह बेदाना ,ग्रामसचिव नरेश कुमार मीणा, पटवारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत व समाजसेवी फुलाराम कुमावत उम्मेदपुर सहित किसान मौजुद थे ।
Tags
ummedpur