मोरु व मालपुरा के खेतो में बुधवार को पहुंचा टिड्डी दल

मोरु व मालपुरा के खेतो में बुधवार को पहुंचा टिड्डी दल
एक आईना भारत 

उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती मोरु मालपुरा के खेतो में हजारों की तादाद में बुधवार को शाम को अचानक पहुंचा टिड्डियों का झुण्ड   तो किसानों की ओर से शोरगुल व ढ़ोल -थाली व डिब्बे बजाकर धुआ करने से हवा के रूख के चलते टिड्डी दल मोरु व मालपुरा में कपास व मुगों सहित खरिफ की फसलो में पड़ाव भी देखा वहा से होते हुए एक झुड़ पुराना मालपुरा के पास रात आठ बजे पहुंचा वहां भी जवाई नदी में  पड़ाव दिखा है लेकिन  बुधवार रात आठ बजे तक उम्मेदपुर पटवार हल्का के क्षेत्र के गांवो में  टिड्डी दल दिखी  किसानों ने शाम को  खेतो में ढ़ोल थाली बजाकर व खेतो में धुआ कर वहा से भगाया ।
और नया पुराने