क्षेत्र में बारिश नही होने से खेतों में फसलों की बुवाई नही हुई हैं
टिड्डियों पर नियंत्रण के प्रयास अब तक शुरू नहीं
एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कैलाशनगर | क्षेत्र के आस पास के गांवो में टिड्डी दल के दस्तक के साथ किसानों की चिंता बढ़ गई है। बुधवार की शाम को झाड़ोलीवीर बिजलीघर के आस पास व कृषि कुएं पर टिड्डियों का दल देखा गया। मनादर,देवनगर व जुब्लीगंज गांवो में टिड्डियों का दल अपने खेतों में आता देख ग्रामीण व किसान चिंता में आ गए हैं।किसानों ने अपने खेतों की फसल बचाने के लिए थाली बजाते चिल्लाते हुए कही तरीके अपनाएं, किसानों ने बताया कि बुधवार शाम को टिड्डी दल का मनादर व जुब्लीगंज के बीच जंगल क्षेत्र में पड़ाव था। इन टिड्डियों पर नियंत्रण के प्रयास अब तक शुरू नहीं किए गए है। इससे किसानों में चिंता का माहौल बना हुआ है। एक बार फीर टिड्डियों के रूप में नई आफत ने सिरोही जिले में फीर आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बुधवार को जिले के कही क्षेत्रों में जबरदस्त टिड्डियों का हमला हुआ है। बारिश के मौसम की आई टिड्डियों ने टिड्डी नियंत्रण विभाग व जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि जिले के कही क्षेत्रो में अभी तक बारिश नही होने से खेतों में फसलों की बुवाई नही हुई हैं। किसानों ने बताया कि पशुओं के खाने के लिए खेतों में खड़ी ज्वार व मक्का की फसल टिड्डी दल से नष्ट होने की चिंता बढ़ गई हैं।
Tags
kailashnagar