एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
आज सोजत बीसीएमओ की चार टीमों द्वारा महासेम्पलिंग के दौरान 380 लोगो की हुई रेंडम सेम्पलिंग*
सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी, डॉ.एन. के. विजयवर्गीय सोजत रोड़ के निर्देशानुसार व नर्स ग्रेड प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव के नेतृत्व में पोजीटिव के संपर्क व उनकी फैमिली वालो व आस पास में बाहर से आने वालो की सूची बनाकर बगड़ी नगर में दिनेश देवड़ा व प्रवीण कुमार सोलंकी ने 202, सियाट में सुशीला चौधरी व जालम सिंह ने 64, सरदारसमन्द में शाहिद हुसैन व नरेश भार्गव ने 42, धुरासनी में अजय सिंह व जितेंद्र जोशी ने 72 सैंपल लेकर कुल 380 सैंपल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इस मौके डॉ. ओमप्रकाश राठौड़ बगड़ी,डॉ.जिग्नेश सोनी सरदारसमन्द,नर्स ग्रेड प्रथम उदाराम चौधरी, मेल नर्स अशोक कुमार मेवाड़ा,
हुकमीचंद, प्रदीप जी,रमेश कुमार चौहान,राधेश्याम पंचारिया, एएनएम उर्मिला भाटी,राजेन्द्र कुमार,
पारस जी बालोटीया,वाहन चालक जितेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, फाउलाल सैन,बीपीएम प्रेमाराम लोहिया, बीएचएस लक्मण भारती,आईए मनीष फगेरिया, पारस मल सैन, डीईओ भीकनाथ,पारस मल बालोटिया, जितेंन्द्र, स्थानीय सभी आशा बहने, कार्यकर्ता, सहायिका आदि का सहयोग रहा।
Tags
sojat