घर से लापता हुई युवती का शव मिला फंदे से लटका परिजनों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप,


थाना क्षेत्र के पांथेडी में शुक्रवार को एक युवती का शव पेड़ पर फंदे पर लटकता हुआ मिला। इस मामले में युवती के परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद सबूत मिटाने के लिए शव लटकाने का आरोप लगाया है। युवती एक दिन पहले ही घर से गायब हुई थी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सायला पुलिस को पांथेडी में गाेचर भूमि में एक युवती का शव फंदे पर लटके हाेने की सूचना मिली।

सूचना पर थानाधिकारी सवाईसिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा शव सायला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीओ जयदेव सियाग भी सायला पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ही परिजनों ने युवती की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इधर, युवती का शव मिलने के बाद उसके ताऊ ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर सबूत नष्ट करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि पाथेड़ी निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि रिश्ते में उसकी बहन मजदूरी करती थी। गांव का ही एक युवक उसका पीछा करता था। रिपोर्ट में बताया गया है कि आरोपी 15-16 जुलाई की मध्यरात्रि युवती को बुलाकर बहला फुसलाकर गांव से बाहर ले गया और अन्य लोगों के सहयोग से बंधक बनाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

इसके बाद उसकी हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर, इस घटना के बाद युवती के समाज के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर जमा हो गए तथा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
और नया पुराने