सिरोही ACB टीम की बड़ी कार्यवाही, पालीवाल को रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा
1 लाख 79 हजार 630 रुपए नकद, एक एलईडी टीवी, एक छत पंखा व राजकीय रिकॉर्ड मिले
सिरोही ACB टीम ने शनिवार सवेरे दबिश देकर जसवन्तपुरा टोल नाके के पास से Audit अधिकारी को गिरफ्तार किया है। ऑडिट अधिकारी मूलचंद पालीवाल सहायक लेखा अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण विभाग Jodhpur का है और यह रिश्वत की राशि एकत्र कर लौट रहा था। पुख्ता जानकारी मिलने पर एसीबी ने रिश्वत की राशि व अन्य सामग्री के साथ पकड़ा।
यह है पूरा मामला
शनिवार सुबह पौने आठ बजे आरोपी जसवंतपुरा पंचायत समिति के अंतर्गत 29 ग्राम पंचायतों से वित्तीय वर्ष 2017—19 की Audit करने व विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों से वित्तीय खातों की ऑडिट कर वसूली नहीं करने के एवज में रिश्वत की राशि वसूल कर जसवंतपुरा से जोधपुर जा रहा था। इसकी पुख्ता सूचना मिलने पर सिरोही एसीबी टीम ने जसवंतपुरा टोल नाके पर आरोपी मूलचंद पालीवाल को पकड़ा।
इस दौरान आरोपी के पास से 1 लाख 79 हजार 630 रुपए नकद, एक एलईडी टीवी, एक छत पंखा व राजकीय रिकॉर्ड मिले। आरोपी मूलचंद पालीवाल से इनके बारे में पूछे जाने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला। एसीबी टीम ने पूछताछ कर कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई के दौरान सिरोही एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणसिंह सहित टीम के सदस्य साथ थे।
Tags
sirohi