अचानक बाईक से नील गायों का झुंड टकराया बाईक सवार घायल

अचानक बाईक से नील गायों का झुंड टकराया बाईक सवार घायल

एक आईना भारत

जयपुर, चाकसू / ( संवाददाता अशोक प्रजापत)-     चाकसू उपखंड क्षेत्र के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में रिंग रोड गुरू शिखर अपार्टमेंट के पास अचानक तेज गति से नील गायों के झुंड आने से बाईक सवार घायल हो गया। घायल रामसिंह बैनाडा ने बताया कि मैं शनिवार सुबह वाटिका से रिंग रोड से घर आ रहा था। तभी अचानक नींल गायों का झुंड बाईक के सामने आने से बाईक को टक्कर लगने से गिर गया। गनिमत यह रहा कि यह हादसा घर के पास होने से तुरंत घर वाले मौके पर पहुंचकर घायल अवस्था में प्राथमिक चिकित्सा में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने इलाज करके छुट्टी दे दी गई है।
और नया पुराने