सरपंच देवासी ने किया पौधारोपण

आपकी नजर हमारी खबर, गांव-गांव, शहर-शहर 

एक आईना भारत सिरोही

कालन्द्री| निकट के सरतरा सरपंच साहिबा पेपी देवी देवासी ने ग्राम पंचायत भवन परिषर व अन्यत्र जगह पौधारोपण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की अपील की ।साथ ही पक्षियों के पेयजल हेतु परिंडे लगाकर उसमें नियमित पानी भरने का संकल्प लिया । इस दौरान समाजसेवी गीरीश देवासी, सचिव कार्तिक सिह,रोजगार  सहायक बाबुराम काबावत आदी मौजूद थे ।

और नया पुराने