राजपुरोहित कर रहे अपने गांव चाडवास का नाम रोशन*

एक आईना भारत

राजपुरोहित कर रहे अपने गांव चाडवास का नाम रोशन*

 खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ सुरत द्वारा संचालित राजपुरोहित युवा फाउंडेशन ने कार्यकरणी का विस्तार करते हुवे 
प्रदीप सिंह चाड़वास को पुनः सचिव पद पर नियुक्त किया गया। राजपुरोहित युवा फाउंडेशन सूरत में जन सेवा,रक्तदान शिविर,धार्मिक आयोजन करते हैं। समाज एकीकरण का मूल उदेश्य लेकर संघठन कार्यरत है
संघठन ने लोक डाउन में 41 दिन मानव सेवार्थ भोजन वितरण की व्यवस्था भी की जिसमे 1500 के करीब जरूरतमंद लोग भोजन  करते थे एवं महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे प्रवासियों को खाद्य सामग्री के भी 3000 के आसपास किट बांटे हैं । इस कार्य के लिए सूरत कलेक्टर ने सन्मानित भी किया है, राजपुरोहित युवाओं ने मिलकर जो समाज हित में कार्य किया है वह वाकई में सराहनीय है
और नया पुराने