बिजली के खुले तार छत पर पड़े हुए हादसे का न्यौता दे रहे हैं

बिजली के खुले तार छत पर पड़े हुए हादसे का न्यौता दे रहे हैं

एक आईना भारत

 जयपुर, चाकसू / (संवाददाता अशोक प्रजापत)      चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छान्देल कलां में भैरूजी मन्दिर के पास कुछ दिन पूर्व बिजली का पोल टूट गया था। लेकिन नया पोल को खड़ा करके पोल पर बिजली के तारों को जोड़ना भुल गए हैं स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड छान्देल ईकाई अध्यक्ष शुभम शर्मा,अजय शर्मा,अनिकेत शर्मा, विक्रम जाट अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के लाइनमैन को कहीं बार अवगत कराने पर भी पोल पर बिजली के तारों को नहीं जोड़ा गया। बिजली के तार भैरूजी मन्दिर की छत पर खुले व पेड़ पर तारों को बांधकर चले गए। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अजय शर्मा ने बताया कि अभी बारिश के मौसम में  मन्दिर की छत में पानी भरने से कभी भी करंट आने का ख़तरा रहता है मन्दिर परिसर में कभी श्रद्धालु भी आते रहते हैं
और नया पुराने