एक आईना भारत
पाली, दुदौड़,
भगवा रक्षा दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा रींगस के निर्देशानुसार भगवा रक्षा दल के किसान मोर्चा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत चौधरी ने युवा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पाली जिला युवा किसान मोर्चा अध्यक्ष के पद पर दुदौड़ ग्राम के निवासी दिनेश दास को मनोनित किया। दिनेश दास को दल के प्रति निष्ठावान और उनके कार्यों को देखते हुए उन्हे युवा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बनाये गये है। दिनेश दास को पाली जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर गांव में हर्ष की लहर छा गई व फोन व सोशल मिडिया के माध्यम से बधाई देने वालों का तांता लग गया।
Tags
pali