एक आईना भारत
पाली:- क्षेत्र के पैणावा गांव के हड़मत देवासी समाज सेवी ने अपने जन्मदिवस पर दिव्यांग सेवा संस्थान परिवार के देवदूत सदस्य बनकर कोरोना संकट काल में मंदबुद्धि दिव्यांग निराश्रित दीन दुखियों को विशेष भोजन कराया ! हडमत देवासी ने बताया कि इस समय इन गरीब लोगों को भोजन कराना बहुत पुण्य का काम होता है हमारे भारत वर्ष में कहीं संस्था बनी हुई है जहां दिन दुखियों को रखा जाता है इस कोरोना संकट काल में यह दान करना चाहिए ताकि गरीब लोग भूखे नहीं सो सके ! हड़मत देवासी हमेशा ही समाज सेवा कार्य में आगे रहते हैं उनके द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य काफी सराहनीय है ! वर्तमान में श्री गुदावा सोनिगरा वीर मामाजी धाम सेदरिया बालोतान के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं ! उनके द्वारा दिव्यांग सेवा संस्थान में किया गया दान से काफी लोगो ने उनका आभार जताया !
Tags
pali