एक आईना भारत सिरोही
@ Hitesh kumar rawal
कैलाशनगर | भाजपा ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने राज्य कांग्रेस सरकार के विरुद्ध कड़ा आक्रोश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उप तहसीलदार नेन सिंह को ज्ञापन सौंपा, इसमें उन्होंने आम आदमी को भारी-भरकम बिल और कोरोना संकट के चलते तीन माह के बिजली बिलों को माफ करने की मांग की है भाजपा ने इसमें थोथीवाही लूटने एवं जनता से छल करने की के आरोप लगाए हैं। बुधवार को उप तहसील पर भाजपा के प्रदेश व्यापी आवाहन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि सरकार ने कोरोना महामारी संकट को देखते हुए घरेलू उपभोक्ताओं, किसानों और उद्योगों के बिजली और पानी के 3 माह के बिलों को स्थगित किया था जबकि सरकार के तुगलकी फरमानो ने कोरोना मे राहत देने की बजाय लोगो को तनाव में डाल दिया और बिल ना भरा तो राशि पर 2% पेनल्टी और कनेक्शन काटने की धमकी ने लोगो को तनाव मे ला दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर आक्रोश प्रकट कर राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए और सरकार की निंदा की।
कांग्रेस की कथनी और करनी में फर्क
मण्डल अध्यक्ष राजपुरोहित ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व उसकी बहन प्रियंका भाजपा शासित प्रदेशों में कोरोना में बिजली के बिल माफ करने की मांग कर रहे हैं जबकि राज्य कांग्रेस सरकार बिल माफ करने की जनता की मांग को अनसुना कर रही है। सरकार से मांग कर सभी ने अप्रैल, मई और जून माह के बिजली के बिल माफ करने की आवाज उठाई। इस मौके पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित, महामंत्री दलाराम मेघवाल, इकाई अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, बुथअध्यक्ष जब्बर सिंह देवड़ा , जब्बर सिंह राव, फूलाराम पुरोहित, मोहन उदेश निलेश खंडेलवाल, सेलेश रावल, जसवंत ,दिलीप पुरोहित, हितेश रावल कैलाशनगर, श्रवण मेघवाल, जबरा राम मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags
kailashnagar