माण्डवला में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

माण्डवला में वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

वृक्ष है जीवन का आधार : विनोद गौड़


एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम


मोदरान के निकटवर्ती माण्डवला कस्बे में पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुख्य बस स्टैंड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रवेश द्वार पर आज वृक्षारोपण किया गया। वार्ड पंच रमेश कुमार मेघवाल ने बताया की पीईईओ गिरीश माथुर , सरपंच सोहनलाल गर्ग द्वारा आज स्कुल के प्रवेश द्वार पर पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण का श्री गणेश किया गया। पीईईओ गिरीश माथुर ने कहा की वृक्ष है तो कल है। वृक्ष के बिना धरती का श्रृंगार अधुराहै। हर व्यक्ति को विभिन्न अवसरों सहित अपने परिवार के मांगलिक कार्यों के शुभ अवसर पर भी वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। इस दौरान व्याख्याता विनोद गौड़ ने कहा की वृक्ष ही जीवन है। हम जल को तो जीवन से जोड़ते हैं, लेकिन पौधों की उपयोगिता को भूल जाते हैं। कभी दिखावे के लिए पौधारोपण कर लेते हैं, उनके संरक्षण पर ध्यान नहीं देते। यही, हमारी भूल है। पर्यावरण संतुलन के लिए दिखावा नहीं पूरा ध्यान देना होगा। जिस दिन हम सभी वृक्ष ही जीवन है, की अवधारणा को अपना लेंगे, उसी दिन से बदलाव भी शुरू हो जाएगा। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भगवानाराम मेघवाल, व्याख्याता विनोद गौड़,पीटीआई महेश शर्मा,गलबाराम परिहार, मदनलाल गर्ग, वार्डपंच रमेश कुमार,भैराराम , पारसमल जोशी सहित कई लोग मौजूद थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook