अनोखे अंदाज से मनाया बहन का जन्मदिन।

अनोखे अंदाज से मनाया बहन का जन्मदिन।


एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

मोदरान निकटवर्ती  के सांथू गांव में तमन्ना राजपुरोहित ने अपना तीसरा जन्मदिन अनोखे अंदाज में मनाया। तमन्ना अपने भाईयो के साथ गौशाला जाकर गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। इस अवसर पर श्री एक शक्ति सेवा संस्थान के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी उम्मेद सिंह राजपुरोहित का कहना है कि वास्तविक जन्मोत्सव तभी सफल है जब हम इस धरा पर आकर प्राणी मात्र के प्रति सदैव सजग रहें। 
अपने लाभ के लिए मूक जीवों के प्रति आक्रोशित व्यवहार न करें। साथ ही तमन्ना ने जन्मोत्सव पर वृक्षारोपण किया व पक्षियों के पानी के परिंडे भी लगाये। इस अवसर पर उषा कुमारी, खुशबू कुमारी, दिलीप कुमार, प्रवीण कुमार, ईशान सिंह, वीरेंद्र सिंह, नीतू कुंवर, परी कुंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने