राजपुरोहित हुए उपखंड स्तर पर सम्मानित
एक आईना भारत। उम्मेदपुर (विक्रमसिह बालोत)
रक्त कोष फाउंडेशन ब्लॉक प्रभारी आहोर भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी के द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में दी गई सेवाओं के लिए उन्हें उपखंड अधिकारी मासिंगा राम जांगिड़ तहसीलदार प्रदीप मालवीय, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र हेमथानी द्वारा उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया
राजपुरोहित ने कोरोना काल में आसपास के गांवों में 2100 मास्क निशुल्क वितरित किए साथ ही कोरोना काल में एवं सामान्य दिनों में रक्तदान हेतु संपूर्ण आहोर तहसील तथा आसपास के अस्पतालों में अपनी सेवाएं दी है और लोगों को अपने साथ जालोर ले जाकर रक्तदान भी करवाया है विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आहोर में सफलतापूर्वक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाने में सहयोग किया गया राजपुरोहित पूर्व में भी उपखंड स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं
Tags
ahore