दुदौड़ में पोजिटिव की मौत होने के बाद हरकत में आया प्रशासन


मारवाड़ जंक्शन
मारवाड़ जंक्शन के पास ग्राम दुदौड़ में एक कोरोना पोजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद प्रशासन हरकत में आया। बताया जा रहा है की मृतक व्यक्ति हार्ट का पैशेंट था जिसका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है की मृतक व्यक्ति हाल ही में बैगलोर से हवाईजहाज से दुदौड़ आया था जो गांव से दुर बैरा वरपा का आंट पर रह रहा था व हाल ही मैं दुदौड़ के ही एक बैरे बजुडियां का आंट पर शादी समारोह में शिरकत की  थी। प्रशासन के द्वारा मृतक व्यक्ति के परिजनों से उसकी कोंटेक्ट हिस्ट्री का पता लगाकर उससे मिलने वाले लोगों को होमक्वारेंटाईन किया जा रहा हैं।
और नया पुराने