पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन,  उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा 
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- देश में लगातार डीजल व पेट्रोल के दाम में हो रही वृद्धि के विरोध में  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूनम चंद रामदेव  के नेतृत्व में कांग्रेस ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार बाबुसिंह राजपुरोहित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए खनन प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव पंकज प्रताप सिंह ने बताया कि डीजल-पेट्रोल के दाम पर सरकार का नियंत्रण नहीं है, जबकि कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी आ रही है। इसके बावजूद देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है। इससे आमजन परेशान हैं, उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले 3 महीनों से जनता परेशान है। इसके बावजूद डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम पर रोक नहीं लगना चिंता का विषय है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की।लॉकडाउन खुलते ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि 1 जून से लेकर 15 जून के बीच पेट्रोल डीजल 3.42 रुपए, 6 रुपए लीटर महंगा हो गया। जनता को इस बात की भनक भी नहीं लगी कि 12 दिन में पेट्रोल व डीजल के दाम में वृद्धि हो गई। राज्य सरकार ने शुक्रवार रात 12 बजे से पेट्रोल और डीजल पर एक-एक रुपए बढ़ाने का निर्णय ले लिया। इस तरह भोपाल में पेट्रोल 82.64 रुपए और डीजल करीब 73.14 रुपए लीटर बिक रहा है। इस वृद्धि के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि कोरोना काल में हुई राजस्व की क्षति की भरपाई इससे हो जाएगी।1 जून से 6 जून तक तो पेट्रोल व डीजल के दाम में बढ़ोतरी व घटोतरी होती रही, लेकिन 6 जून के बाद लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है। ज्ञापन देते समय पंकज प्रताप सिंह खनन प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव, पुनमचंद रामदेव ब्लॉक अध्यक्ष सिवाना, मोटाराम मेघवाल प्रदेश उपाध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग, रमेश सांख्ला प्रदेश महासचिव खादी ग्रामोद्योग, जाकिर हुसैन बेलीम महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, मुलाराम मेघवाल, जिला अध्यक्ष खादी ग्रामोद्योग, मोहनलाल गहलोत ब्लॉक अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग, रामकिशन विश्नोई, दीपाराम विश्नोई पादरु, लक्ष्मणराम, ताजू  खां, केवल राम चौधरी, किशन सिंह, माधुदास सहित अन्य कांग्रसी नेता मौजूद रहे।

और नया पुराने