मुलेवा में लगातार पौधारोपण का कार्य जारी



एक आईना भारत/जवानाराम देवासी

मुलेवा :- लॉकडाउन में मुलेवा गांव के युवाओं ने लगभग तालाब के किनारे  300 से अधिक पौधे लगाए  ! वहीं अभी भी पौधे लगाने का कार्य जारी है इसी दौरान युवाओं ने  कल तालाब के किनारे ओर पौधे लगाए ! इस मौके पर देवेंद्र धवल, अनिल विरास, सांवलाराम पटेल, भीखाराम मेघवाल, श्रवण परिहार, विक्रम मण्डेला, कर्ण पटेल, प्रवीण लखावत, विक्रम परिहार, महेंद्र पटेल आदि मौजूद थे
और नया पुराने