एक आईना भारत/जवानाराम देवासी
बिलाड़ा:- राजस्थान राज्य पशु ऊंट के विशेष छूट के लिए सुखदेव देवासी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान अखिल भारतीय राईका महासभा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र ! जिसमे सुखदेव देवासी का कहना है कि जिस प्रकार चिंकारा हिरण को जो सुविधा मिलती है या उसके लिए जो कानून है वो ऊंट पर भी लागू हो ! ऊंट बड़ा पशु है उसको चरने के लिए अधिक भू -भाग की जरूरत है ! ऊंट को राजस्थान के सभी जंगलों में बिना शर्त के चरने की अनुमति के बारे में एवं ऊंट पालकों को जो लाभ मिलता था 10000/- रुपए का वो भी बन्द हो गया ओर ना ही ऊंट का बीमा हो रहा है ! सरकार से जो ऊंट को फायदा मिलता है वो भी नहीं मिल रहा है ! जिसको लेकर पशुपालक बहुत चिंतित है ! ऊंट राज्य का राज्य पशु होने के बावजूद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ! समय पर सरकार ऊंट को मिलने वाले लाभ नहीं दे पाती है तो आने वाले समय में ऊंट की प्रजाति लुप्त होने वाली जो बहुत दुख का विषय है ! इसलिए समय पर बदलाव जरूरी है ! ऊंट पशु पालकों को आत्मनिर्भर बनाता है जिसे प्राप्त दूध एवं सवारी लोगों को रोजगार प्रदान करती हैं ! इस पर सरकार का ध्यान अत्यावश्यक !
Tags
Bilada