पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा को जयपुर जिला संयोजक बनाया
एक आईना भारत/संवाददाता अशोक प्रजापत
चाकसू/(संवाददाता अशोक प्रजापत) चाकसू में आत्मनिर्भर भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की समीक्षा व क्रियान्वति हेतु पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा को जयपुर जिला सहसंयोजक बनाया गया। चाकसू विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है व कार्यकर्ताओं ने इस मौके पूर्व विधायक बैरवा के घर पहुँच कर पूर्व विधायक बैरवा का माला व पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद आभार देते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलजुल कर एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करना है व आगामी पंचायत चुनाव व नगर पालिका चुनाव में पार्टी को मजबूत करना है इस मौके पर चाकसू देहात अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, किसान मोर्चा अध्यक्ष नारायण चौधरी, पार्षद कृष्ण बिहारी शर्मा पूर्व युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष अमित निमोड़िया पूर्व नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष केदार शर्मा, ज्ञान चौधरी, राजेश खटाना, शंकर गुर्जर, फिरोज खान कौथुन सरपंच बद्री चौधरी, विक्रम सिंह तामड़िया, नंदकिशोर सैनी, राजेंद्र गोस्वामी, हाजी जुमरदीन हरिनारायण बैरवा, सेवत सिंह चंदलाई, हरलाल गुर्जर सरपंच रामलाल सैकड़ा सहित इस मौके पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे व सभी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया व बधाई दी।
Tags
chaksu