खोड़ में राज्य संघठन आयुक्त गोपाराम माली ने किया सघंन वृक्षारोपण का आगाज

खोड़ में राज्य संघठन आयुक्त गोपाराम माली ने किया सघंन वृक्षारोपण का आगाज




सीओ गाइड डिम्पल दवे पाली के दिशा निर्देशन में खौड मे हुए विभिन्न कार्यक्रम,
कोरोना जागरूकता अभियान का हुआ  समापन  


एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 


पाली:यूनिट लीडर सुमन चारण के द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पाली के तत्वाधान में  गोपाराम माली राज्य संगठन आयुक्त जयपुर द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खौड़ में सघंन वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण करवाया गया|  राज्य संगठन आयुक्त  गोपाराम माली ने पौधारोपण के दोरान कहा कि शुद्ध पर्यावरण के लिए पौधे लगाना जरूरी एवं पर्यावरण को हरा-भरा एवं उसको सहज कर रखने को कहा | सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय जोधपुर बाबूसिंह राजपुरोहित ने पेड़ पौधों को मानव जीवन का अभिन्न अंग होना बताया |   साथ ही सघंन पौधरोपण अभियान को सफल बनाने को लेकर खौड कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी साक-संभाल करवाने के बारे मे कहा | इस दौरान संस्था प्रधान भंवर कवर खौड  ने पर्यावरण का महत्व के बारे मे बताया।  



कोरोना जागरूकता अभियान का हुआ समापन

कोरोना जागरूकता समापन समारोह के उपलक्ष्य में कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए चलाए गए जागरूकता अभियान का आज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खोड़ में समापन किया गया । जिसमें राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली राज्य मुख्यालय जयपुर ने बताया कि अभियान का समापन हुआ है, लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को सतत जागरूक रहते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करने के बारे मे कहा| उन्होंने सभी से आह्वान किया कि आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, हमेशा मास्क का उपयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, भीड़भाड वाले स्थानों पर जाने से बचें।  यूनिट लीडर सुमन चारण ने जागरूकता अभियान के दौरान हुए कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता पर सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। चारण ने कहा कि अभियान के दौरान विभिन्न जगह बेनर ,पम्पलेट, मास्क वितरण कर द्वारा जैसे  यातायात चौकी बांगड़ कॉलेज पाली, यातायात चौकी मस्तान बाबा पाली, नरेगा स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खोड़, स्थानीय विद्यालय खोड़ में कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबूसिंह राजपुरोहित मंडल मुख्यालय जोधपुर ने सभी से मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना करने का आह्वान करते हुए कोरोना को लेकर जागरूक रहने व अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। इस दौरान यूनिट लीडर सुमन चारण ने 50 मास्क राज्य संगठन आयुक्त गोपाराम माली राज्य मुख्यालय जयपुर को सुपुर्द किये। 




यह भी रहे मोजुद 
इस दौरान कार्यक्रम में राज्य संगठन आयुक्त राज्य मुख्यालय जयपुर गोपाराम माली,  सहायक राज्य संगठन आयुक्त मंडल मुख्यालय जोधपुर बाबूसिंह राजपुरोहित, संस्थाप्रधान भवर कंवर,  सीओ स्काउट सिरोही जितेंद्र भाटी, शंकरसिंह दहिया, जगदीशचंद्र जोशी, उदाराम, भगवानसिंह चारण, यूनिट लीडर उर्मिला यति, यूनिट लीडर सुमन चारण खोड़, गाइड कैप्टेन जयलता, शिक्षिका गुलाब कंवर, जिज्ञासा ,दीक्षिता, हंसा कंवर आदि मौजूद रहे|
और नया पुराने